Sunday, March 31, 2019

मृत्यु

ज़िन्दगी क़तार नहीं है
जो ब्रह्माण्ड के एक छोर से
दूसरे छोर तक मज़बूती से
पाँव जमाए खड़ी रहे,

आएगी मृत्यु बग़ैर आहट
दबे पाँव
टूट जाएगी ज़िन्दगी की क़तार
बड़ी सरलता से स्वतः ही ।

No comments: